बाड़ी में बारिश से जगह-जगह गंदगी का आलम शहर में ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, आमजन परेशान
बाड़ी उपखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में भले ही इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन अब आम रास्तों में फैली कीचड़ और जगह-जगह हक रही गंदगी से लोगो को परेशानी हो रही है। शहर के नागरिकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी पानी भराव और कीचड़ की समस्या सामने आ रही है। जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को नागरिकों ने अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया है।
बाड़ी शहर के नया बांस गुमट क्षेत्र में कीचड़ इस कदर गंदगी के रूप में सड़कों पर फैली हुई है कि पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले की बुजुर्ग महिला विरमा देवी ने बताया कि बारिश के साथ ही यह स्थिति बन गई है, क्योंकि नालियों में कीचड़ जमा है, जो पानी के साथ सड़क पर फैल रहा है। उक्त समस्या को लेकर कई बार वार्ड पार्षद सहित नगर पालिका में शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।
वहीं शहर के कायस्थ पाड़ा क्षेत्र में पुलिया किनारे तीन वार्डो में गंदगी फैली हुई है। वार्ड पार्षद कृष्णा हरदेनिया ने बताया कि वार्ड 22,24 और 25 की गलियों में नाले का गंदा पानी जा रहा है। जिससे कई घरों में पानी भराव हो रहा है। वहीं सीवर लाइन को लेकर से शहर के कांसोटीखेड़ा रोड को खोद दिया गया है। ऐसे में सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। थोड़ा बहुत रास्ता बचा है। उस पर भी स्थानीय नागरिकों ने गोबर के ढेर लगा दिए हैं। जिसको देखने वाला कोई नही है। नगर पालिका में शिकायत की है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
कसौटी खेड़ा गांव में भी यही हालत है। मुख्य रास्ते पर सीसी खरंजा निर्माण कार्य रुका पड़ा है। अतिक्रमण के चलते काम नहीं हो पा रहा और स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेषकर परेशानी हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौपा है।
इनका ये कहना
पालिका के सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया की समस्या को लेकर सफाई कार्य शुरू करा दिया है। जल्द ही समाधान होगा।