Tue. Apr 29th, 2025

शहीद अंशुमान की मां राहुल से बोलीं- अग्निवीर बंद हो 3 दिन पहले कीर्ति चक्र मिला; राहुल ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में पूजा की

राहुल गांधी रायबरेली में कीर्ति चक्र सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की। बुधवार को भुए मऊ गेस्ट हाउस में उनके साथ चाय पी। राहुल ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। करीब 40 मिनट तक शहीद के परिवार से बात की।

राहुल गांधी से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- अग्नवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है। इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वो सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे। 3 दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र सम्मान लिया था।

राहुल अब रायबरेली AIIMS भी जाएंगे। मंगलवार सुबह 10 बजे राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे।

रास्ते में रुक कर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में 15-20 मिनट तक रुके। राहुल ने वोटिंग के दिन भी इसी मंदिर में पूजा की थी। 5 दिन में राहुल का यह दूसरा यूपी दौरा है। 3 जुलाई को राहुल हाथरस गए थे। उन्होंने हाथरस पीड़ितों से मुलाकात की थी।

शहीद की मां बोलीं- अग्निवीर से सेना में समानता खत्म हुई

शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- अग्निवीर को लेकर मेरा मानना है कि ये योजना ठीक नहीं है। मेरा बेटा और मेरे पति फौज में रहे हैं। इस योजना से सेना में समानता खत्म हो गई है। मैं उनसे राष्ट्रपति भवन में मिली थी। उस समय उनके पास समय कम था। मेरा नंबर उन्होंने ले लिया था। राहुल गांधी से वकीलों का अधिवेशन भी मिला। वकील मान सिंह ने बताया है- हमने 3 नए कानूनों को लेकर राहुल गांधी से बात की। उनसे इन कानूनों को लेकर संसद में उठाने की मांग की गई। 3 दिन पहले सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। उनके बलिदान की गाथा सुनाई गई तो मां मंजू और पत्नी स्मृति की आंखें डबडबा गईं। दोनों ने खुद को संभाले रखा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र अपने हाथों में लिया। आंखें उस वक्त नम थीं, लेकिन चेहरे गर्व से भरे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *