Fri. Nov 1st, 2024

तीसरे टी-20 में आज आमने-सामने होंगे भारत-जिम्बाब्वे सीरीज 1-1 की बराबरी पर; वर्ल्ड कप स्क्वॉड के संजू, यशस्वी और शिवम टीम से जुड़े

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से शिकस्त दी थी और फिर दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे 100 रन को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। 10 जुलाई यानी आज दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम के 3 खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़े
BCCI ने पहले 2 टी-20 के लिए साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को रीप्लेसमेंट के तौर पर भेजा था, लेकिन इन तीनों में सिर्फ साई सुदर्शन को दूसरे टी-20 में मौका मिला था। अब वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन के बाद शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टीम के साथ जुड़ गए हैं। साथ ही उनके रीप्लेसमेंट साई सुदर्शन, हर्षित और जितेश भी टी

टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। जिसमें अब तक 24 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, लेकिन यहां के 24 मैच में किसी भी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला नहीं लिया है। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 53.7% हैं। हरारे की पिच दोनों बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

वेदर रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
दूसरे टी-20 में अपने बल्लेबाजी से 234 रन बनाने वाली भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं और तीसरे टी-20 में उसके जीतने के चांस 78% हैं। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार सेंचुरी के बाद अब सबकी निगाहें IPL के सुपरस्टार रियान पराग के ऊपर हैं। हरारे में कल के लिए कोई बारिश की संभावना हैं।

पॉसिबल प्लेइंग प्लेइंग-11
भारत : 
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), वेसले मधवरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *