Mon. Nov 25th, 2024

रंग काला होने पर पति को छोड़ा 14 महीने पहले हुई थी शादी, पति और डेढ़ माह की बेटी को छोड़कर चली गई पत्नी

ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी ने सिर्फ इसलिए पति को छोड़ दिया है कि उसका रंग काला है। पत्नी का कहना है कि उसे उसका रंग पसंद नहीं है। यही कारण है कि शादी के सवा साल बाद डेढ़ महीने की बेटी को पति की गोद में सौंपकर पत्नी चली गई। घटना झांसी रोड विक्की फैक्ट्री इलाके की है। लाख समझाने के बाद भी जब पत्नी नहीं लौटी है तो पीड़ित पति ने एसपी ग्वालियर से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है। अभी उसकी बेटी की उम्र सिर्फ डेढ़ माह है। ऐसे में बच्ची को अपनी मां की जरुरत है। एसपी ग्वालियर ने पुलिस अफसरों से शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी को साथ बैठाकर आपसी सुलह कराने के लिए निर्देशित किया है।

बता दें कि ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र विक्की फैक्ट्री निवासी 24 वर्षीय युवक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन देकर शिकायत की है कि उसकी शादी 8 अप्रैल 2023 को नाका चन्द्रवदनी पारधी मोहल्ला में रहने वाली युवती से हुई थी। कुछ दिन ठीक रहने के बाद पत्नी लगातार घर में गृह क्लेश करने लगी थी। जिसके बाद दोनों ही परिवार के लोगों ने बैठकर हमारे बीच समझौता करवा दिया था। इसके बाद कुछ महीनो तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसी बीच युवक का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसे शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई थी। कई दिन तक वह काम पर नहीं जा पाया था। उस घटना के बाद फिर से पत्नी घर में क्लेश करने लगी थी। डेढ़ महीने पहले जब युवक पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया तो घर में खुशी का माहौल हो गया था। घर में बेटी पैदा होने पर सभी को बहुत ही खुशी हो रही थी। पर पत्नी बेटी के जन्म के बाद खुश नहीं थी।
10 दिन बाद ही मुझे और बेटी को छोड़कर चली गई
पुलिस अफसरों से गुहार लगाते हुए युवक ने बताया कि बेटी के जन्म के दस दिन बाद मेरी पत्नी अपनी दुध मुंही बेटी को घर पर अकेला छोड़कर बिना बताए अपने मायके चली गई। जब उससे मैंने इस बारे में पूछा तो उसका कहना था कि तुम्हारी शक्ल मुझे पसंद नहीं है। तुम काले हो इसलिए मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती हूं। उसे घर वापस लाने के लिए मैं कई बार उसके घर पहुंचा और उसे घर आने के लिए मनाया, लेकिन उसने एक नहीं मानी। मैंने कई बार थाने जाकर भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की है। जबकि पत्नी मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।
शादी में आदिवासी परंपरा के चलते लडका पक्ष ने ही दिया था दहेज
पीड़ित पति का यह भी कहना है कि हम मोगिया आदिवासी है। हमारे लोगों में दहेज प्रथा नहीं चलती है। शादी में लड़का पक्ष ही लड़की वालों की खातिर खाना-पीना, नकद व उपहार लेकर जाते हैं। इसी प्रथा के चलते हमने भी शादी के समय अपनी पत्नी के घर वालों को अच्छा खान-पान के साथ ही उसके पिता को 2 लाख 20 हजार रुपए नकद दिए थे।
पति पत्नी का थाने में मामले का चल रहा है परामर्श
इस मामले डीएसपी महिला थाना किरण अहिरवार ने बताया कि एक पति अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर आया था। उसने बताया था की पत्नी, उसे और बच्ची को छोड़कर मायके चली गई है। महिला थाना में दहेज का आरोप लगाते हुए शिकायत आवेदन भी दिया है।

जिसको लेकर पति का परिवार जनसुनवाई में आया था और शिकायत आवेदन दिया है। इस मामले में महिला थाने में परामर्श के लिए दोनों पक्षों को 13 जुलाई तारीख दी गई है। दोनों पक्षों के बातों को सुना जाएगा उसके आधार पर आगे बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *