Mon. Nov 25th, 2024

24 घंटे में लूट का खुलासा बैंक से रुपए निकालकर आ रही महिला से लूटा था बैग, CCTV फुटेज से पकड़ी गैंग

ग्वालियर के हजीरा में एक दिन पहले हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बाइक सवार बदमाश हजीरा के बिरला नगर में बैंक से कैश निकालकर लौट रही महिला से बैग छीनकर ले गए थे। बैग में 20 हजार रुपए रखे थे। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस को बाइक सवार बदमाशों के स्पष्ट फुटेज मिले तो उनकी पहचान करने में देर नहीं लगी। मुखबिर से पता लगा कि यह मुरैना के डोंगरपुर की गैंग है। सूचना मिली थी कि गोला का मंदिर इलाके में बाइक सवार फिर किसी वारदात के लिए आए हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने उनसे बाइक बरामद कर ली है। रुपए बरामद करने पूछताछ की जा रही है।

ऐसे समझिए पूरा मामला
हजीरा के रामनगर निवासी रिंकी भदौरिया पत्नी बिजेन्द्र सिंह भदौरिया सोमवार शाम को बिरला नगर यूको बैंक से 20,000 रुपए निकालकर वापस घर पैदल जा रही थी। जैसे ही वह सोना गार्डन के सामने पहुंची तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो लड़के आए और बाइक पर बैठे पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर महिला के हाथ से थैला छीना और भाग गए। थैला छीनते समय उसमें से 3200 रुपए नीचे गिर गए और शेष रुपये थैले में ही रह गए थे।इसके अलावा थैले में आधार कार्ड व यूको बैंक की पासबुक थी। जिसे लेकर दोनों बदमाश भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लुटेरो की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।
CCTV कैमरे की फुटेज से मिला क्लू
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सभी CCTV कैमरे खंगाले। एक कैमरे मंे पुलिस को बदमाशों के भागते हुए फुटेज मिले थे। जिसको जब पुलिस ने मुखबिरों को दिखाया जो पता लगा कि यह डोंगरपुर मुरैना की गैंग है। इसके बाद पुलिस ने गैंग पर नजर रखने के लिए कहा। पुलिस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दोनों बदमाश कुंज विहार कॉलोनी में खड़े हैं। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों की पहचान विक्की राठौर, राजकुमार राठौर निवासीगण ड़ोगरपुर, कैलारस, जौरा मुरैना के रूप में हुई है। महिला के साथ हुई लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा जब दोनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की तो उनके द्वारा पैदल जा रही महिला के हाथ से झपट्टा मारकर पैसों का थैला छीनना कुबूल कर लिया है।
रुपए बरामद करने प्रयास जारी
इस मामले में सीएसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है। उनसे बाइक बरामद हो गई है। लूटे गए रुपयों को बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है। शहर की अन्य वारदातों के संंबंध में पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *