मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द ठाकुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के निर्देशन थाना प्रभारी निरीक्षक के. एन चौधरी को सूचना प्राप्त हुई कि कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये झुण्डपुरा पुलिया पर खड़ा है सूचना की तस्दीक हेतु उनि. पवन भदौरिया को मय फोर्स के भेजा गया और अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति झुण्डपुरा पुलिया के पास बारदात कि नियत से काले पिट्ठू बेग मे अवैध हथियार लिये खडा है मुखबिर की सूचना से उनि.पवन भदौरिया ने फोर्स को अवगत कराकर मय फोर्स के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा तो बताये हुलिया का व्यक्ति नहर किनारे घूमता हुआ दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका एंव नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द पुरी पुत्र कमलेश पुरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिमार थाना बरासो जिला भिण्ड का होना बताया जिसके पीठ पर टंगे काले पिठ्ठू बेग को खोलकर चैक किया तो उसमे एक 315 वोर की अधिया तथा दो जिन्दा राऊन्ड मिले जिन्हे रखने का वैध लायसेन्स चाहा तो ना होना बताया, आरोपी का यह कृत्य धारा 25 (1) ए, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अवैध अधिया तथा कारतूसो को साक्षीगण आर. 1056 ऋषिकेश शर्मा तथा आर. 1238 गौरव जाट के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय जौरा में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नौनी निरीक्षक के. एन चौधरी,उनि पवन भदौरिया चौकी प्रभारी झुण्डपुरा, उनि. एनपी गौड, सउनि धीरज सिंह, प्र. आर. 169 ब्रजेन्द्र सिंह, प्र. आर. 88 श्याम सिंह, आर. 316 सतेन्द्र सिंह, आर. 17 संजय सिह, आर. 1238 गौरव आर. 1056 ऋषिकेश शर्मा आर.चा. 1159 जोगेन्द्र सिह की सराहनीय भूमिका रही।