स्कूल में 47 विद्यार्थी और 7 शिक्षक, औचक निरीक्षण में पहुंचे डीएम, चौंकाने वाला मामला आया सामने
उत्तर प्रदेश। स्कूल में 47 विद्यार्थी उपस्थित थे। इन्हें पढ़ाने के लिए यहां 7 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें दो शिक्षा मित्र हैं। डीएम औचक निरीक्षण करने स्कूल में पहुंच गए। जांच करने पर अजीबोगरीब मामला सामने आया। यह वाक्या उत्तर प्रदेश के कंपोजिट विद्यालय शरीफपुर, विकास खंड संभल का है।
डीएम 10 जुलाई को दोपहर 1.50 बजे स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विद्यालय में 101 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इसके सापेक्ष मात्र 47 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाये गये, जो नामांकन के सापेक्ष अतिन्यून है। विद्यालय 5 शिक्षक प्रदीप कुमार इ०प्र०अ०, प्रेम गोयल स०अ०, सचिन कुमार स०अ०, राजीव कुमार स०अ० एवं अरविन्द कुमार थरानिया स०क० कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त 2 शिक्षा मित्र श्रीमती पिंकी एवं श्रीमती गीतांजली कार्यरत है। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गए।
निरीक्षण के समय औचक रूप से प्रेम गोयल का मोबाइल डिजिटल माध्यम से चेक किया गया। पाया गया कि उनके द्वारा विद्यालय समय में लगभग 2 से 2.30 घंटें मोबाइल चलाया गया है।