BSNL अगस्त में पूरे भारत में 4जी सेवाएं शुरू करेगी, स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करेगी
नई दिल्ली। बीएसएनएल पूरे भारत में 4जी और 5जी सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL सरकार की “आत्मनिर्भर” नीति के अनुरूप पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का उपयोग करते हुए ग्राहकों को एक माह का रिचार्ज मात्र 159 रू में व दो माह का रिचार्ज मात्र 211 रू भुगतान करना होगा तथा यह अगस्त माह से पूरे देश में 4जी सेवाएं शुरू करेगी।