अमरवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह आगे, 5128 वोटों से बढ़त -उत्तरराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव में आज फैसले का दिन है। यहां बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी की किस्मत दांव पर है।कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 13वें राउंड में 5128 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 20 राउंड में काउंटिंग होनी है।
बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।