आरटीओ को हटाने को bjp MLA ने मंत्री को लिखा, बोले- कोई कार्य संतुष्टिजनक नहीं
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भोपाल में लगातार तीसरे दिन भी कियोस्क संचालकों और एजेंटों ने हड़ताल जारी रखी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा के नए आदेश वाहन ट्रांसफर के समय उपस्थित होना और पेपर जमा करने का विरोध किया जा रहा है। अब इस मामले में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर आरटीओ को हटाने की मांग कर दी है। भोपाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में लगातार तीसरे दिन हड़ताल से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण आरटीओ का 20 से 25 प्रतिशत काम ही हो पा रहा है। हालांकि, परिवहन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि हड़ताल का कोई असर नहीं हो पा रहा है। इस बीच अब हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की भी विवादमें एंट्री हो गई। शर्मा ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा को हटाने की मांग कर दी है। शर्मा ने लिखा कि शर्मा को हटाकर स्थायी रूप से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पदस्थ किया जाए। उन्होंने यातायात सलाहकार समिति भोपाल के शिकायती आवेदन पत्र के आधार पर आरटीओ को हटाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि परिवहन कार्यालय में तानाशाही करने पर इन्हें हटाकर अन्य किसी अधिकारी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया जाए।