चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस जीएस संधावालिया के नाम की सिफारिश, राष्ट्रपति को भेजा गया अनुशंसा पत्र
मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया के नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा की गई है। राष्ट्रपति की मुहर के साथ ही भारत सरकार का कानून व न्याय विभाग उनकी नियुक्ति की विधिवत अधिसूचना जारी कर देगा। जस्टिस संधावालिया वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हैं। वे 30 सितंबर 2011 को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। 24 जनवरी 2014 को स्थायी न्यायाधीश बने। उल्लेखनीय है कि मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ की पिछले दिनों सेवानिवृत्ति के बाद यहां पदस्थ वरिष्ठ न्यायाधीश शील नागू को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। उनके पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर दिल्ली हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव सचदेवा मप्र हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।