Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर में हजार बिस्तर के अस्पताल में हंगामासांप के काटने से मरीज की मौत के बाद अटेंडेंट-डॉक्टर भिड़े, चले लात-घूंसे

ग्वालियर में रविवार दोपहर जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर के अस्पताल में जमकर हंगामा मचा है। मरीज की मौत के बाद परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान मृतक के परिजन की डॉक्टर व गाडर्स से बहस हुई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।

खबर लगते ही पुलिस और अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों के कहने पर गार्ड उनके व्यक्ति का शव उनको नहीं दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव ले जाना चाहते हैं। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्वालियर देहात चीनोर छीमक निवासी 35 वर्षीय पुरुषोत्तम बघेल खेती किसानी का काम करते हैं। साथ ही घर के नीचे दुकान भी चलाते थे। रविवार सुबह जब वह काम कर रहे थे, तभी सांप ने काट लिया। घटना का पता चलते ही परिजन आनन-फानन मेंग्वालियर हजार बिस्तर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया। दोपहर में डॉक्टरों ने पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनकर परिजन ने शव को अन्य अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी बुला ली, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाएगा। इसी को लेकर मृतक के परिजन और डॉक्टरों के बीच कहा सुनी होने लगी। विवाद को होता देख अस्पताल के गार्ड भी वहां पहुंच गए।

डॉक्टरों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
इस दौरान डॉक्टरों ने मृतक के छोटे भाई दिनेश बघेल को कमरे में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद गाडर्स से भी परिजन की हाथापाई हो गई। अस्पताल के अंदर और बाहर जमकर लात घूंसे चले हैं। खबर लगते ही पुलिस फोर्स और अस्पताल प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे। जहां पर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

इसके बाद मृतक का परिवार थाने पहुंचा और डॉक्टर और गार्डों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV कैमरे के आधार पर डॉक्टर और गार्डों की पहचान कर उन्हें आरोपी बनाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
घायल दिनेश का कहना
छीमक निवासी घायल दिनेश का कहना है कि 35 साल के भाई पुरुषोत्तम बघेल खेती किसानी का काम करते हैं। सुबह जब वह काम कर रहे थे तभी सांप ने उन्हें काट लिया। हजार बिस्तर के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हम दूसरे अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन डॉक्टर शव नहीं दे रहे थे। विरोध किया तो कमरे में बंधक बनाकर पीटा।
पुलिस का कहना
इस मामले में CSP अशोक जादौन का कहना है कि मरीज के साथ आए अटेंडेंड का अस्पताल के डॉक्टर और गार्डो से विवाद हो गया। विवाद के बाद एक दूसरे की जमकर मारपीट की गई है। हंगामें की खबर लगते ही पुलिस और अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *