जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद
जम्मू(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार की रात से आतंकवादियों के साथ सेना का मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक आर्मी ऑफिसर और 3 जवान मंगलवार की सुबह शहीद हो गए। आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात और डोडा में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान पर बात की।
यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेके पुलिस) के स्पेशल ऑरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सेना ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के जवान ऑपरेशन में जुटे हैं। डोडा हाईवे को भी पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है और सुरक्षा बल पूरे इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं। आने-जाने वाली हर एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।