सहायक संचालक पूजा थापक की आत्महत्या मामले में पति और सास पर केस दर्ज
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल की सरकारी जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक की आत्महत्या के मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने पूजा थापक के पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 85 108 3(5) 3/4 दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय पूजा थापक गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में पति के साथ रह रही थीं। पूजा थापक मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थीं और वर्तमान में मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं। पूजा थापक ने दो वर्ष पहले विवाह किया था। उनके पति भी मध्यप्रदेश सरकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक हैं और सहायक संचालक स्तर के ही अधिकारी हैं। 9 जुलाई को पूजा थापक पति निखिल दुबे से हुए विवाद के बाद ग्वालियर स्थित मायके जा रही थीं। वह रेलवे स्टेशन पहुंच रही थीं, तभी सास आशा दुबे ने फोन कर कहा कि अपना मासूम बेटा भी अपने साथ लेकर जाओ। इसके बाद पूजा थापक घर लौटीं तो पति और सास ने उसके साथ फिर से मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित किया। इसके बाद पूजा ने फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। पति उसे फंदे से उतारकर एम्स अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई थी।
लगाया है हत्या का आरोप
पूजा थापक की आत्महत्या के मामले में उसके पिता और परिजनों ने पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे पर बेटी को दहेज के लिए शादी के बाद से ही प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही परिजनों ने पूजा की हत्या का आरोप भी लगाया, हालांकि पुलिस ने पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।