‘यात्रा करने से बचें…,’ बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल; भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन के तीसरे दिन यानी 18 जुलाई को देशव्यापी बंद का एलान किया गया है। इसी बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीयों से किसी भी यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में बवाल लगातार जारी है। सरकार नौकरी में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं। हिंसा के चलते स्कूल-कॉलेज और यहां तक की दफ्तरों को भी बंद किया गया है। भारी हिंसा को देखते हुए भारतीय दूतावास सतर्क हो गया है। दूतावास ने बांग्लादेश में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में भारतीय समुदाय के लोगों से बेवजह की यात्रा करने से बचने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया कि बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोग और छात्र किसी यात्रा करने से बचें। भारतीय दूतावास 24 घंटे अपने नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है।