बांग्लादेशी पीएम हसीना का नौकर 284 करोड़ का मालिक
हेलिकॉप्टर से आता-जाता; हसीना के घर मेहमानों को पिलाता था पानी, भ्रष्टाचार की जांच शुरू
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नौकर के पास 284 करोड़ की संपत्ति है। उसके पास एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर है और कहीं आने-जाने के लिए वह इसी का इस्तेमाल करता है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, इस नौकर का नाम जहांगीर आलम था। वह पीएम हसीना के घर पर मेहमानों को पानी देने का काम करता था।
जहांगीर ने हसीना के ऑफिस और घर में काम करने का जिक्र करते हुए कई लोगों से रिश्वत ली थी। वह लोगों से उनका काम करवाने का झांसा देकर पैसे वसूलता था। मामले सामने आने के बाद पीएम हसीना ने तुंरत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जहांगीर पहले ही अमेरिका भाग चुका है।
दरअसल, बांग्लादेश में पूर्व आर्मी चीफ, पुलिस अधिकारी, टैक्स अधिकारी और कई सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आए हैं। इसी लिस्ट में प्रधानमंत्री के नौकर का भी नाम है।