मरीज की हो चुकी थी मौत, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने लिखी जांच किया रेफर सिविल सर्जन ने जारी किया नोटिस
शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने मरीज का उपचार किया उसकी जांच लिखी और उसे रेफर कर दिया। मामला सामने आने के बाद डॉक्टर ने मामले को दबाने का प्रयास किया। जब मामला नहीं दवा तो सिविल सर्जन ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है और मैं नोटिस जारी करता हूं।
जानकारी के मुताबिक मामला सोमवार की देर रात का है। जहां एक बेहद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज की नाजुक स्थिति के चलते डॉक्टर अंजली यादव को कॉल किया । परंतु रात के समय उन्होंने आने से इनकार कर दिया। जब डॉक्टर ने कॉल पर आने से इनकार कर दिया तो अन्य डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार कराया गया।
उपचार के दौरान मंगलवार को मरीज की मौत हो गई । मौत के बाद डॉक्टर अंजली यादव ने जब ड्यूटी पर पहुंची और उन्होंने मृतक मरीज की जांच और उसको रेफर कर दिया।जब मामले का खुलासा हुआ तो डॉक्टर ने मामले को दबाने का प्रयास किया।
इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉक्टर बी BL यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज की हालत भी है नाजुक थी और उसे उपचार के लिए जल अस्पताल में भर्ती कराया था मेरी जानकारी में यह मामला आ चुका है। मैं इस मामले पर नोटिस जारी करता हूं।