Fri. Nov 1st, 2024

अमेरिकी खुफिया सर्विस की निदेशक चीटल ने दिया इस्तीफा, ये बड़ी वजह आई सामने

अमेरिका। बड़ी खबर अमेरिका से आई है, जहां अमेरिकी खुफिया सेवा की निदेशक किंबरले चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की घटना के करीब 10 दिनों के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

चीटल ने विभाग के सहयोगियों को किए गए ई-मेल में यह जानकारी दी। चीटल ने मंगलवार को अपने ई-मेल में कहा कि मैं सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। हाल की घटनाओं को देखते हुए भारी मन से मैंने निदेशक पद से इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है।

बता दें कि, ट्रंप पर हमले की घटना के बाद से ही खुफिया सेवा पर गंभीर चूक करने के आरोप लग रहे थे। इसे लेकर अगस्त, 2022 से ही निदेशक पद संभाल रहीं चीटल पर इस्तीफा देने का चौतरफा दबाव था।एक दिन पहले ही चीटल ने सांसदों के समक्ष स्वीकार किया था कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से सबसे गंभीर सुरक्षा चूक है।

चीटल ने ट्रंप की हत्या के प्रयास को लेकर सदन की निगरानी व जवाबदेही समिति के समक्ष अपनी पेशी के दौरान यह बात स्वीकार की, जिसमें शामिल दो भारतीय अमेरिकी सांसदों राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना समेत विभिन्न संसद सदस्यों ने उनसे सवाल पूछे। चीटल ने कहा कि 13 जुलाई को हुए हत्या के प्रयास के मामले में उनकी एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के अपने मिशन में नाकाम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *