रुड़की में कांवड़ियों का तांडव, ई-रिक्शा को तोड़ते वीडियो वायरल, क्या पुलिस का डर भी हो गया है खत्म?
उत्तराखंड के रुड़की से कांवड़ियों के उत्पात का मामला सामने आया है। कावड़ियों ने एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ई-रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे और कांवड़ियों का उत्पात जारी रहा। इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों की एक नहीं सुनी। वे लगातार ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे। घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें कांवड़िए ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी को लेकर आ रहा था। इसी दौरान ई-रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गई। टक्कर लगने से कांवड़िए को हल्की चोटें आई। इसके बाद कांवड़ियों ने पहले ई-रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की। फिर ई-रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मियों के सामने कांवड़ियों ने तोड़फोड़ जमकर की। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने का काफी प्रयास किया। पुलिस की उन्होंने एक नहीं सुनी। गुस्साए कांवड़ियों को रोकने से भी वे नहीं रुके। दूसरी तरफ, घायल कांवड़िए और ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।