Sat. Nov 2nd, 2024

जलाभिषेक के लिए डाकघर में मिलेगा गंगा जल

हल्द्वानी। हिंदू मान्यताओं के अनुसार मां गंगा को पवित्र एवं ऋग्वेद में गंगा को तीर्थमयी बताया गया है। हिन्दू धर्म में गंगाजल को पवित्रता का पूरक कहा जाता है। इसलिये किसी भी अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग अपना एक अलग महत्व रखता है। पुराणों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि महादेव की जटाओं में इनका वास है। मृत्यु उपरांत भी मुंह में गंगाजल होनें से यमदूत आत्मा को सताते नहीं है और आत्मा की गति को सेहज करता है।
गौरतलब है कि 22 जुलाई से श्रावण मास का आरंभ हो चुका है। इस दौरान करोड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री, यमुनोत्री से जल उठाकर शिवालयों की ओर प्रस्थान करने की यात्रा आरंभ कर चुके हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अस्वस्थ्य व अन्य कारणों से कभी गंगा जल लेने नहीं गये या सावन माह में कांवड़ नहीं ला पाते। ऐसे में सावन में जलाभिषेक के लिये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये प्रधान डाकघर के साथ जिले के अन्य डाकघरों में गंगाजल की बिक्री की जा रही है। हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव कुमार जोशी बताते हैं कि पिछले दो-तीन सालों से गंगाजल की सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें मुख्य डाकघर सहित सभी उपडाकघरों में जिनमें कुसुमखेड़ा डाकघर, काठगोदाम डाकघर, भाटिया पढ़ाव डाकघर, कालाढूंगी रोड़ स्थित महिला डाकघर में गंगाजल वितरित किया जा रहा है। वो बताते हैं कि गंगाजल यमुनोत्री से मंगाया गया है। एक बोतल 250 एमएल की है जिसकी कीमत मात्र 30 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *