Fri. Nov 1st, 2024

सीवर लाइन के गड्‌ढे में गिरी एक्टिवा, युवक की मौत बीच सड़क पर खुला पड़ा है, स्ट्रीट लाइट भी बंद; मरने वाला पार्षद का भांजा

ग्वालियर में शनिवार रात दो दोस्त एक्टिवा समेत सीवर लाइन के गड्‌ढे में गिर गए। हादसे में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरा घायल हो गया। मरने वाला नगर निगम के पार्षद शकील मंसूरी का भांजा है। पार्षद ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर खोदे गए गड्‌ढे के चारों ओर संकेतक नहीं लगाए गए थे। साथ ही, वहां लगी स्ट्रीट लाइट भी कई दिनों से बंद पड़ी है।

माधौगंज लक्कड़खाना का रहने वाला शाहिद (26) पुत्र इकबाल आफरीदी पेशे से कारपेंटर था। शाहिद के मामा शकील मंसूरी नगर निगम में वार्ड 10 से कांग्रेस पार्षद हैं। शनिवार रात करीब 12:30 बजे शाहिद अपने साथी मोहसिन खान व बादशाह उर्फ शाहरुख खान के साथ सागरताल से घर लौट रहे थे। शहिद और मोहसिन एक्टिवा पर थे, जबकि बादशाह दूसरी बाइक पर पीछे था। सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थी।

वह आनंद नगर-दामोदर बाग कॉलोनी के पास मुस्कान वाटिका के सामने पहुंचे थे। यहां बीच सड़क पर खुदा पड़ा सीवर लाइन का गड्‌ढा अंधेरे के कारण नहीं देख सके। शाहिद की एक्टिवा समेत गड्‌ढे में गिर गया। दोनों सिर के बल गिरे। पीछे से आ रहे शाहरुख ने तुरंत पुलिस और परिजन को सूचना दी। मौके पर पहुंची बहोड़ापुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया। मोहसिन की हालत गंभीर है।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

बताया गया कि शाहिद की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। उसे तीन महीने का बेटा भी है। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जिस जगह हादसा हुआ था, उसके ठीक ऊपर स्ट्रीट लाइट लगी थी। पता चला है कि लाइट काफी समय से बंद है। कई बार शिकायत के बाद भी इन्हें चालू नहीं कराया जा सका।

पार्षद ने निगम औश्र स्मार्ट सिटी को बताया जिम्मेमदार

शाहिद के मामा व पार्षद शकील मंसूर का कहना है कि यह नगर निगम और स्मार्ट सिटी की लापरवाही है। इस तरह गड्‌ढा खुला छोड़ना गलत है। बीच सड़क पर काम किया जा रहा है, तो 100 मीटर दूर से ही संकेतक लगाए जाने चाहिए, जिससे हादसा रोका जा सके।

एक साल पहले पत्रकार अतुल की हुई थी मौत

पिछले कुछ साल में सड़क के गड्ढों ने कई लोगों की जान ली है, तो कई गंभीर हादसों का शिकार हुए हैं। एक साल पहले वीडियो जर्नलिस्ट अतुल की बाइक चार शहर का नाका पर खुले चेंबर में गिर जाने से मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *