Sun. Apr 27th, 2025

ग्वालियर को मिलेगी एक ओर वंदे भारत एक्सप्रेस, चंदौली से मुंबई के बीच चलेगी

ग्वालियर. बरेली से मुंबई के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द चलने की संभावना है। इसको लेकर रेल प्रशासन तैयारी कर रहा है। स्लीपर वर्जन के कोच भी तैयार हो चुके है। यह ट्रेन बरेली, चंदौसी, अलीगढ, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मनमाड़, से होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
बरेली से मुंबई की दूरी करीब 1600 किमी है। मुंबई के लिये वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने से ग्वालियर समेत अंचल के लोगों को लाभ मिलेगा। मुंबई के लिये अभी जो ट्रेन चल रही है। उनमें यात्रियों को लम्बी वेटिंग का टिकट मिल रहा है। एक और ट्रेन चलने से यात्रियों को कम वेटिंग का टिकट मिलेगा। वहीं, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस मंदसौर होते हुए नीमच तक चलाई जा सकती है। इसके लिये प्रस्ताव र्ष 2020 में भेजा गया था। अब इस पर नये सिरे से चर्चा होने लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *