Mon. Apr 28th, 2025

मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम, आज 20 से ज्यादा जिलों में वज्रपात-मेघगर्जन और भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, कई गांवों में बाढ़ जैसेे हालात बने हुए है, आंध्र-तेलंगाना का संपर्क टूट गया है और सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को प्रदेश में मानसून की गतिविधियां थोड़ी कमजोर होंगी, लेकिन मंगलवार से दोबारा से रफ्तार बढ़ेगी।आज सोमवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, बिजली और भारी बारिश होने की संभावना है।

31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

  • छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो आज राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद, बेमेतरा, कांकेर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भारी बारिश चेतावनी दी गई है।सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और कबीरधाम में मध्यम से तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, करीबधाम, सुकमा, बीजापुर, रायगढ़, कोरबा, सक्ती, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, राजनांदगांव और राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या कहता है छत्तीसगढ़ मौसम विभाग

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है तथा यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक, 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही एक विंड शियर जोन 21 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।मंगलवार बुधवार को नए सिस्टम के एक्टिव होने से फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *