चैक कर लें कही आपकी जेब मे रखा नोट नकली तो नही है , पुलिस ने पकड़ी इन्हें छापने वाली फैक्ट्री
ग्वालियर । ग्वालियर में पुलिस को अचानक एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने छापा डालकर नकली नोट छापकर Fake Currency पूरे अंचल में सप्लाई करने वाले गिरोह को दबोच लिया। इनके पास से लाखों की कीमत के तैयार और अधबने नकली नोट और नोट छापने में उपयोग की जाने वाली सामग्री भी बरामद हुई।
सूचना पर मारा छापा
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र Police station Janak ganj के जागृति नगर इलाके में दो संदिग्ध युवकों द्वारा नकली नोट बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहे हैं पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को देर रात दबोच लिया पुलिस को मौके पर 50,100,200 और ₹500 के बने अध बने नकली नोट भी मिले हैं।
दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंसार अली और अशोक माहौर के रूप में हुई है जो कि दोनों ही भिंड जिले के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच द्वारा जब शक्ति से उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विगत दिनों में अशोकनगर जिले में ₹200000 के नकली नोट भेज चुके थे और अब गुना जिले के लिए ₹200000 से अधिक कीमत के नकली नोट तैयार किए थे जो क्राइम ब्रांच ने मौके से बरामद किए हैं। एडिशनल एसपी क्राइम Adisional SP शिराज के एम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनका रिकॉर्ड निकल रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पूर्व यह लोग कहां-कहां नकली नोट बना कर सप्लाई कर चुके हैं।