पदक जीतने पर मनु भाकर को मिला विशेष सम्मान, ‘एक्स’ ने दिया ये शानदार तोहफा
पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को मनु भाकर ने भारत के पदक का खाता खोल दिया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने उन्हें खास तोहफा दिया।
विशेष बैज से सम्मानित हुईं मनु
मनु की इस खास उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक विशेष बैज से सम्मानित किया गया है। मनु भाकर के हैंडल पर सत्यापन के ब्लू टिक के अलावा एफिल टॉवर बैज भी जोड़ा गया है। यह बैज केवल उन एथलीटों के हैंडल पर जोड़ा गया है जिन्होंने पेरिस में आयोजित होने वाले 2024 पेरिस ओलंपिक में पदक जीता है।
श्रीकृष्ण की यह नसीहत काम आई
सफलता मिलने के बाद उन्होंने अपना अनुभव साझा किया था। मनु ने बताया था कि फाइनल मैच के दौरान श्रीमद्भगवतगीता में श्रीकृष्ण की अर्जुन को दी गई नसीहत काम आई। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कहा था कि, सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करो। मनु ने कहा, “गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से सिर्फ अपने काम पर भी फोकस करने को कहा था।वही सब मेरे दिमाग में भी चल रहा था। मैं सिर्फ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर ध्यान देती हैं। मैं अपने भाग्य को तो कंट्रोल नहीं कर सकती हूं।