Tue. Nov 26th, 2024

रिमझिम बरसात के बीच भोलेनाथ ने किया नौका विहार

मध्यप्रदेश के धार्मिक तीर्थ नगर ओंकारेश्वर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ ने नगर भ्रमण किया। भोले बाबा के नगर भ्रमण के दौरान इंद्र देव इसके साक्षी बने। इस बीच श्रावण के दूसरे सोमवार को तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां सुबह से ही रिमझिम रिमझिम बरसात के बीच भोले शंभू भोलेनाथ के जय घोष के साथ ही बड़ी संख्या में शिव भक्त व कावड़ यात्री भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और भगवान ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के मंदिर पहुंचे थे।

हालांकि, इस दौरान ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में लगी लंबी-लंबी कतारों के बीच बाबा ओमकार की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे और इसके चलते वे घंटों लाइन में लगने के बाद बाबा के दर्शन करने गर्भ गृह तक पहुंच पाये। इसी बीच दोपहर के समय श्रावण के दूसरे सोमवार के अवसर पर बाबा की पालकी निकाली गई।

श्री जी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट एवं ममलेश्वर महादेव की पालकियां अपने निर्धारित समय चार बजे मंदिर से निकलीं। इस दौरान ढोल धमाके और बाजे गाजे के साथ शिव भक्त बोल बम के जय घोष के साथ नर्मदा के तटो पर पहुंचे। जहां वैदिक ब्राह्मण के गगन भेदी मंत्रोच्चार के साथ पंडित राजराजेश्वर दीक्षित एवं अन्य पंडितों ने बाबा भोलेनाथ की पंचमुखी रजत प्रतिमा का दूध एवं पंचामृत से अमृता अभिषेक किया।

तत्पश्चात नर्मदा नदी में नौका विहार करने के बाद गोमुघाट से होते हुए बाबा भोलेनाथ की पालकी अपने निर्धारित स्थानों से होते हुए जेपी चौक देर शाम पहुंची। जेपी चौक से ममलेश्वर महादेव ममलेश्वर की ओर रवाना हुए तो वहीं बाबा भोलेनाथ ओंकारेश्वर पुराने पुल से होते हुए देर रात मंदिर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *