Fri. Nov 22nd, 2024

ग्वालियर-चंबल संभाग में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ कॉन्क्लेव का आयोजन, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन आज ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुआ, जिसमें 500 से ज्यादा उद्यमी और 9 विभागों के अधिकारी कॉन्क्लेव में शामिल हुए। जहां नए उद्योगों की स्थापना और सकारात्मक वातावरण बनाने की दिशा में उद्यमियों ने माना कि EODB कॉन्क्लेव के जरिए चंबल संभाग की प्रगति का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं कॉन्क्लेव के जरिए मिले सुझावों के आधार पर अब पंचायत के टैक्स की वसूली MPIDC और अन्य सरकारी विभाग को दी जा रही है, जिसकी सबसे ज्यादा शिकायत उद्यमियों ने की थी। गौरतलब है कि ग्वालियर में रीजनल इन्वेस्टर मीट का आयोजन 23 अगस्त को होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले EODB कॉन्क्लेव के जरिए उद्यमियों के जो विचार और सुझाव आए हैं, अब मध्य प्रदेश में इंस्पेक्टर राज के साथ-साथ पंचायती राज अधिनियम के तहत होने वाली वसूली पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे उद्यमियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *