फतेहाबाद पुलिस द्वारा पीड़ित का 14 दिन बाद दर्ज नहीं किया मुकदमा, 15 जुलाई को दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित और उसकी मां के साथ की थी मारपीट
फतेहाबाद/आगरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और उनकी रिपोर्ट दर्ज आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन थाना फतेहाबाद पुलिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है रोहित पुत्र भवानी प्रसाद निवासी ग्राम जवाहरपुर ने थाना फतेहाबाद में 15 जुलाई को एक लिखित तेहरीरी देते हुए आरोप लगाया था 15 जुलाई की सुबह 10:30 बजे मैं अपने घर पर अकेला था तभी गांव के चार दबंग लोग घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।चीख पुकार सुनकर मेरी मां मुन्नी देवी बचाने आई तो दबंगों ने मेरी मां के साथ भी मारपीट की। दबंगों द्वारा मारपीट करने से मेरे गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित रोहित ने बताया कि पुलिस द्वारा मेरी तहरीर लेने के बाद मुझे डॉक्टरी के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेज दिया गया। जिसमें मेरे एक हाथ में फैक्चर पाया गया। मेरे द्वारा डॉक्टरी रिपोर्ट भी पुलिस को दे दी गई। इसके बाद भी पुलिस द्वारा 14 दिन गुजर जाने के बाद मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पीड़ित ने बताया कि गांव में बघेल समाज का एकमात्र मेरा परिवार रहता है दबंगों द्वारा आए दिन मुझ पर और मेरे परिवार पर राजीनामा का दवाब डाला जा रहा है और धमकी दी जा रही है। अगर तुमने राजीनामा नहीं किया तेरे परिवार को और तुझे गांव में नहीं रहने देंगे।
पीड़ित द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पोर्टल पुलिस आयुक्त महोदय आगरा अपर पुलिस आयुक्त आगरा सहायक पुलिस आयुक्त आगरा आदि को शिकायती पत्र देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मांग की है कि थाना फतेहाबाद पुलिस को निर्देशित किया जाए की मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की जाए क्यों कि गांव के यह दबंग लोग कभी भी मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।