Fri. Nov 22nd, 2024

28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, सीएम ने मंत्रियों को विभागों की समीक्षा करने को कहा

मध्य प्रदेश का अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 28 अगस्त को ग्वालियर में होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रियों से चर्चा में बताया कि नीति आयोग की बैठक में प्रदेश का प्रस्तुतिकरण प्रभावी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदी जोड़ो अभियान की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बैठक में पानी के प्रभावी उपयोग और नदी ग्रिड बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से अपने विभागों की योजनाओं की नियमित समीक्षा करने और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।  मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को समान रूप से बढ़ावा दिया जाए। परंपरागत उद्योगों और व्यापारों को भी विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। डॉ. यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों से लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने जिला स्तरीय विजन डॉक्यूमेंट बनाने और उनके क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्य में निवेश के वातावरण को बेहतर बनाने, युवाओं के कौशल उन्नयन, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और कृषि क्षेत्र में विविधीकरण पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *