Thu. Nov 21st, 2024

आखिर क्यों भड़के मंत्री जी

प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज इंदौर के समीप राऊ में स्थित पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं को सुधारने और प्रशिक्षण के अनुकूल वातावरण बनाने के निर्देश दिए।पटेल आज अपने इंदौर भ्रमण के दौरान सीधे राऊ स्थित पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचे। यहां उन्होंने केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने व्यवस्थाओं में कमियां पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने केन्द्र में अत्याधुनिक सुविधा नहीं होने, प्रशिक्षण कमरों में सीलन और परिसर में अस्वच्छता होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित केन्द्र की प्रभारी उपायुक्त विकास यशोधरा कनेश को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारा जाए। वातावरण प्रशिक्षण के अनुकूल बनाएं। प्रशिक्षण केन्द्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करें।

तकनीक के साथ व्यवहारिक दृष्टिकोण भी रखें अधिकारी
एक अन्य कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल ने ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में तकनीकी के साथ व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए ग्रामीण विकास के कार्यों को नई गति एवं नई दिशा दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास से जुड़े सभी अधिकारी एवं इंजीनियर पूर्ण जवाबदेही एवं गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। वे अपने कार्यों से लोगों का भरोसा भी हासिल करें।

 पटेल आज यहां क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियरों और अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की एवं उनके अनुभव सुने। पटेल ने कहा कि जीवन में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है। नई जानकारी, नई तकनीक एवं नई विधा सीखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी लोग समन्वित प्रयास कर ग्रामीण विकास को नई दिशा दे। उन्होंने कहा कि जीवन में कार्य करने के बहुत अवसर है। सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण जवाबदेही के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास कार्यों में जगह का चिन्हाकंन सही हो। कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में किए जाएं। पटेल ने क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष, प्रशिक्षणार्थियों की आवास एवं भोजन व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने यहां वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक मधु वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त मधुलिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *