Sat. Nov 9th, 2024

भोपाल से चोरी कर भागने वाला नौकर ग्वालियर से गिरफ्तार, 17.50 लाख की नकदी, गहने बरामद

 भोपाल के रिटायर्ड एसडीओ के घर से लाखों रुपये का माल चोरी करके भागे चालक को ग्वालियर पुलिस ने थाटीपुर इलाके से पकड़ा है। उसके पास से चोरी किए गए 17.50 लाख रुपये नकद और सोना-चांदी के गहने सहित करीब 38 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है।

भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में रहने वाले कपिल त्यागी पीडब्ल्यूडी में एसडीओ के पद से रिटायर्ड हैं। वह परिवार के साथ अमेरिका गए हुए हैं। उनकी गाड़ी चलाने वाला चालक दीपक यादव घर पर ही रुका था। कपिल उसे मां की देखभाल के लिए छोड़ गए थे।

28 जुलाई को वह कपिल की मां की फिजियोथैरेपी करवाने के लिए अस्पताल ले गया और अस्पताल से घर ले आया। जैसे ही घर पर मौजूद दूसरा नौकर गया तो दीपक ने घर के अंदर से रुपये और गहने चोरी कर लिए। वह करीब 38 लाख रुपये का माल चोरी कर भाग गया।

दीपक शिवपुरी का रहने वाला है। उसकी लोकेशन ग्वालियर में मिली तो यहां की पुलिस को सूचना दी गई। घेराबंदी कर दीपक को पकड़ लिया गया।

रोचक तथ्य यह है कि चोरी करने वाले दीपक यादव ने रिटायर्ड एसडीओ कपिल त्यागी के बेटे चिरायु को मैसेज कर दिया था। उसने लिखा था- मैंने जरूरत होने पर 50-60 हजार रुपये निकाल लिए हैं, यह रुपये 20 दिन में लौटा दूंगा।

इसके बाद जब अलमारी देखी गई तो उसमें से लाखों रुपये का माल गायब था। आरोपित दीपक यादव की इंस्टाग्राम आइडी है। वह हथियारों के साथ रील बनाता है। एक फोटो तलवार से केक काटते हुए भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *