Mon. Nov 25th, 2024

ग्वालियर – अनीता गुप्ता का हत्यारा आकाश जादौन शॉर्ट एनकाउंटर में घायल

ग्वालियर –शहर के कुख्यात बदमाश आकाश जादौन को पुलिस ने शॉर्ट एउनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 4 बजे पुलिस और आकाश का आमना-सामना हुआ। इसके बाद बदमाश ने भागने का भी प्रयास किया। मुठभेड के दौरान गोलियां चली। एक गोली आकाश को लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे पुलिस अस्पताल लेकर आई।
शीतला माता मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे घेरा
शहर में सत्यम ट्रेवल्स के संचालक संतोष गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता की लूट के लिए हत्या और दीनदयाल नगर में शिक्षिका सरिता परिहार की सोने की चेन लूटने वाली गैंग के सरगना आकाश जादौन को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकडा है। पुलिस घटना के बाद से ही घेराबंदी में लगी थी। पुलिस ने सुबह उसे शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे घेर लिया। वह बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक पिस्टल से दो गोलियां चलाईं, जवाब में पुलिस ने भी 6 राउंड फायर किए।
गोली लगने से आकाश घायल
दो गोली आकाश के पैर में गली जिसके बाद गोली लगने से आकाश घायल हो गया। उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। दूसरे लुटेरे सोहम भदोरिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर तीसरे आरोपित मयंका की भी घंराबंदी में पुलिस लगी है। इस गैंग ने शहर में हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर खलबली मचा दी थी। जिस बदमाश आकाश जादोन को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकडा उसी ने अनीता को गोली मारी थी जबकि मयंक भदोरिया दोनों वारदातों में गाडी चला रहा था। इस मामले में आकाश पर 30 हजार और अन्य दोनों अपरधियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित था।
इस टीम ने की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच के एएसपी सियाज़ केएम,  एसआई राजीव सोलंकी, एसआई शिशिर तिवारी और उनकी टीम ने घेराबंदी कर शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश को पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *