Fri. Nov 22nd, 2024

ट्रेन में सेना के जवान का हंगामा नशे में महिला यात्री से की अभद्रता, ग्वालियर स्टेशन पर उतारा, महिला ने नहीं की शिकायत

झांसी से ग्वालियर के बीच ट्रेन में सवार एक सेना के जवान ने नशे में हंगामा कर दिया। जवान ने ट्रेन में एक महिला से अभद्रता तक कर दी। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इसकी शिकायत टीटीई से की। टीटीई ने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी।

जिसके बाद आरपीएफ का अमला पहुंचा और सेना के जवान को समझाया, लेकिन वह उनसे भी बहस करने लगा। किसी तरह आरपीएफ के जवानों ने उसे ग्वालियर स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन से उतारा है। महिला यात्री ने शिकायत करने से मना कर दिया है। घटना पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस की है।

गुरुवार को पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस के कोच बी-5 वीरेन्द्र निवासी राजस्थान सफर कर रहे थे। वीरेन्द्र सेना में जवान है और वह नई दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान सेना के जवान ने शराब का अधिक सेवन कर लिया जिससे नशा उसके सिर चढ़ कर बोलने लगा। इस दौरान उन्होंने एक महिला यात्री से अभद्रता भी कर दी जिस पर महिला यात्री ने टीटीई से शिकायत की। टीटीई ने महिला की सीट बदल दी थी, लेकिन उसके बाद भी जवान हंगामा करने से बाज नहीं आया। ललितपुर में जब जीआरपी के जवान पहुंचे तो जवान ने हंगामा शुरु कर दिया। बाद में ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्य जवानों को लेकर कोच में जा पहुंचे व जवान को नशे की हालत में ही नीचे उतारा।
प्लेटफार्म पर ही लेट गया, किया हंगामा
जब आरपीएफ के अमले ने नशे में धुत सेना के जवान को ग्वालियर स्टेशन पर उतारा तो इस दौरान जवान प्लेटफार्म पर ही लेट गया व कहने लगा कि वह चलने की स्थिति में नहीं है उसे उठाकर ले जाया जाए। बाद में आरपीएफ के जवान उसे लेकर जीआरपी थाने पहुंचे। जीआरपी ने एमसीओ को भी मौके पर बुलाया। वहीं थाने में जवान के कुछ रिश्तेदार भी पहुंच गए थे। फिलहाल जीआरपी ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्योंकि महिला यात्री ने शिकायत करने से मना कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *