नलकेश्वर पर कुंड में डूबा युवक, मौत दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, कुंड में नहाने उतरा और डूबता चला गया
ग्वालियर में गुरुवार को तिघरा डैम स्थित नलकेश्वर महादेव मंदिर के पहाड़ और झरना में पिकनिक मनाने गए युवक की नहाते समय कुंड में डूबकर मौत हो गई। युवक के साथ उसके दोस्त भी थे। उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उसे बचा नहीं सके।
दोस्तों की आंखों के सामने युवक गहरे पानी में डूबता चला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलवा कर शव को कुंड से बाहर निकलवाया है। परिजन को जब हादसे की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।
यह है पूरा मामला
मुरैना के जौरा निवासी 20 वर्षीय राहुल यादव छात्र था। वह ग्वालियर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। राहुल अपने दोस्तों के साथ गुरूवार को बाइक से तिघरा जलाशय के पास स्थित नलकेश्वर महादेव मंदिर पर पिकनिक मनाने पहुंचा था। सभी दोस्त पिकनिक को एंजॉय कर रहे थे कि तभी राहुल सभी से नहाने जाने की कहकर कुंड मंे उतर गया। अभी दोस्त उसे देख रहे थे कि वह कुंड में गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा। इस दौरान वह बचाओ-बचाओं की आवाज भी लगा रहा था। राहुल को डूबता देखकर उसके दोस्त बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन उनके सामने ही वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों ने उसे बचाने के लिए उसकी तरफ गए भी थे, लेकिन वहां पानी गहरा होने पर बाहर निकल आए। जिसकी सूचना तत्काल दोस्तों ने DIAL 100 पर दी थी। जिस पर पुलिस मौके प पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू दल को बताया और उनके आने के बाद राहुल की तलाश शुरू की। जहां वह पानी में डूबा था उससे कुछ दूरी पर रेस्क्यू दल ने राहुल का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा, जांच कर रही पुलिस
तिघरा थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नलकेश्वर मंदिर के कुंड में नहाते समय गहराई में जाने से एक युवक की मौत हुई है। दोस्त का कहना है कि उसने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सका। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।