आगरा में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी चोरी के सामान को राहगीरों में था बेचता, चोरी की स्कूटी बेचने जा रहा था
आगरा में पुलिस ने चैकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त चोरी और लूट के सामान को राहगीरों को बेच देता था। अभियुक्त के पास से एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बिचपुरी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि 28 जनवरी को उसने अपने साथियों हरदेव, नेत्रपाल, विजयपाल और दिनेश चंद्र के साथ मिलकर देवरी रोड स्थित एक घर से स्कूटी चोरी की थी। उसी घर से और सामान भी चोरी किया था। सामान को राहगीरों को बेच दिया। जो पैसे मिले, उसे बराबर हिस्सों में बांट लिया। पैसे खर्च हो गए इसलिए स्कूटी बेचने की योजना बनाई थी। स्कूटी बेचने के लिए ही रोहता मलपुरा रोड पर खड़े थे। जीतू के अन्य साथी पहले ही जेल जा चुके हैं।
20 मुकदमे हैं दर्ज
जीतू पर शहर के ही विभिन्न थानों के अलावा मथुरा में 20 मुकदमे दर्ज हैं। ज्यादातर मामले चोरी के हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमे दर्ज हैं।
कार में करने जाते थे चोरी
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि कुछ महीने पहले कार से मथुरा और आगरा में चोरी की घटनाएं की जा रही थीं। इस गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका था। आखिरी सदस्य जीतू फरार चल रहा था। जिसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।