Tue. Nov 26th, 2024

EPFO नौकरीपेशा लोगों को देता है शानदार सुविधा, फ्री में मिलता है 7 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस

अगर आप पीएफ खाताधारक हैं और हर माह आपके पीएफ खाते में पैसा जमा होता है तो यह खबर आपके के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहां आपको ईपीएफओ की एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी हेल्‍थ से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।दरअसल, ईपीएफओ द्वारा निवेशकों को कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसी ही एक सुविधा का बीमा कवर है, जिसमें पीएफ धारक को बगैर किसी प्रिमियम के सात लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।

कैसे मिलता है लाभ
पीएफ खाताधारकों को इस बीमा कवर का लाभ एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) 1976 के तहत दिया जाता है। इसमें कर्मचारी की बीमारी, दुर्घटना अथवा स्वाभाविक मृत्यु होने पर बीमा राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। ईपीएफओ द्वारा बीमित व्‍यक्ति के नॉमिनी को बीमा राशि दी जाती है।

कैसे तय होती है राशि
हर माह कर्मचारियों के मूल वेतन की 12 प्रतिशत राशि पीएफ अकाउंट में जमा की जाती है और इसी 12 प्रतिशत राशि में से 0.5 प्रतिशत EDLI में जमा होता है। ELDI स्कीम के तहत मिलने वाली पिछले 12 माह की सैलरी के आधार पर तय की जाती है। इंश्योरेंस कवर आखिरी बेसिक सैलरी और DA का 35 गुना होगा। साथ ही 1 लाख 75 हजार रुपये तक बोनस रकम भी दी जाती है।

ये है शर्त
EPFO की EDLI स्कीम के तहत 2.50 लाख से लेकर 7 लाख रुपये तक का बीमा क्‍लेम मिलता है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि कर्मचारी ने कम से कम 12 माह तक नौकरी की हो, यानी उसके पीएफ अकाउंट में 12 माह तक पैसा जमा होता रहा हो।

इसी स्‍कीम की एक शर्त यह भी है कि इस योजना का लाभ तभी मिलता है, जब कर्मचारी की नौकरी की अवधि के दौरान मौत हुई हो। रिटायरमेंट के बाद होने वाली मौत पर क्‍लेम की राशि नहीं मिलती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *