Fri. Nov 22nd, 2024

प्रदर्शनकारियों ने हसीना की साड़ी पहनी बांग्लादेश में सोमवार को 4 लाख प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांगते हुए सड़कों पर उतरे। दोपहर होते-होते हसीना ने न सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि वे देश छोड़कर भी भाग गईं। बांग्लादेश के लोगों को उनके इस्तीफे की खबर वहां के आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने दी। उन्होंने बताया कि अब देश में अंतरिम सरकार बनेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ते वक्त मांग की थी कि उन्हें अपनी सफाई में देश के नाम एक मैसेज रिकॉर्ड करने दिया जाए। उन्हें इसकी भी इजाजत नहीं दी गई। वे अब भारत में हैं। कल तक जो उनका प्रधानमंत्री कार्यालय था, उसमें गेट फांदकर प्रदर्शनकारी घुस गए। वहां लूट मचाई, खाना खाया और हसीना की साड़ी तक पहन लीPM आवास में घुसे, कपड़े, पंखे, मछली चुराई; बांग्लादेश में क्या-क्या हुआ, 20 PHOTOS

बांग्लादेश में सोमवार को 4 लाख प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांगते हुए सड़कों पर उतरे। दोपहर होते-होते हसीना ने न सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि वे देश छोड़कर भी भाग गईं।

बांग्लादेश के लोगों को उनके इस्तीफे की खबर वहां के आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने दी। उन्होंने बताया कि अब देश में अंतरिम सरकार बनेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ते वक्त मांग की थी कि उन्हें अपनी सफाई में देश के नाम एक मैसेज रिकॉर्ड करने दिया जाए। उन्हें इसकी भी इजाजत नहीं दी गई। वे अब भारत में हैं।

कल तक जो उनका प्रधानमंत्री कार्यालय था, उसमें गेट फांदकर प्रदर्शनकारी घुस गए। वहां लूट मचाई, खाना खाया और हसीना की साड़ी तक पहन ली

5 अगस्त को 45 दिन बाद शेख हसीना दोबारा भारत पहुंची। इससे पहले 21 जून को जब वे भारत आई थीं तो पीएम मोदी ने उन्हें रेड कार्पेट वेलकम दिया था। इस बार की कहानी कुछ अलग है। हसीना भारत आईं तो जरूर हैं, लेकिन पीएम पद से इस्तीफे के बाद। उस वक्त जब बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय पर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों का कब्जा है।

हसीना को अपना देश तक छोड़ने के लिए मजबूर करने के पीछे 3 किरदार अहम हैं। जिन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस से आंदोलन शुरू कर 15 साल से सत्ता में बैठी शेख हसीना की सरकार गिरा दी। अब एक-एक कर बांग्लादेश के आंदोलन को शुरू करने वाले उन 3 छात्र नेताओं के संघर्ष की कहानी जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *