Fri. Nov 22nd, 2024

मंत्री विजयवर्गीय बोले- जब भी मैं इंदौर में रहूंगा किसी चौराहे पर ड्यूटी दूंगा, शहर में ट्रैफिक मित्र अभियान शुरू

  इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार से शहर में ट्रैफिक मित्र अभियान शुरू हुआ। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में इसका विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी, डॉक्टर, वकील, समाजसेवियों को यातायात प्रबंधन की शपथ दिलवाई गई। ये सभी एक वर्ष तक प्रति शनिवार, रविवार शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

मंत्री विजयवर्गीय ने भी ट्रैफिक मित्र के रूप में शपथ ली

उन्होंने कहा कि मैं जब भी इंदौर में रहूंगा, किसी चौराहे पर ड्यूटी अवश्य दूंगा। कार्यक्रम में ट्रैफिक मित्र अभियान से संबंधित लोगो, गीत, वेबसाइट, इंटरनेट मीडिया हैंडलर को लांच किया गया। वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का ब्रोशर भी विमोचित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे गर्व है कि इंदौर जो कहता है वह करता है। हम सबको इंदौर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने का संकल्प लेना है। शहर के यातायात प्रबंधन तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर सप्ताह में एक दिन साइकिल का उपयोग करें। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर के नागरिकों के सहयोग से हम रिकार्ड समय में पौधारोपण का लक्ष्य हासिल कर सके हैं।

अब हमें इंदौर को यातायात में नंबर वन बनाने की दिशा में काम करना है। प्रवासी सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के अतिथि, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ पूरी कैबिनेट इंदौर में थी। आयोजन के सात दिन इंदौर ने ईमानदारी से यातायात नियमों का पालन किया और जाम की स्थिति नहीं बनने दी। अगर हम खुद सड़कों पर होंगे तो इंदौर ट्रैफिक में नंबर वन होगा। जैसी इच्छा शक्ति हमने स्वच्छता में दिखाई है वैसी ही इच्छा शक्ति हमें यातायात को लेकर भी दिखानी होगी।

ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत पांच प्रमुख अभियान चलाए जाएंगे

1- मैं हूं ट्रैफिक मित्र के तहत एक हजार विद्यार्थी, डाक्टर, वकील, समाजसेवी हर शनिवार रविवार शाम के समय प्रमुख चौराहों की यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *