Fri. Nov 1st, 2024

रेसलर विनेश फोगाट का प्री-क्वार्टर फाइनल जारी जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का इवेंट थोड़ी देर में, किशोर जेना क्वालिफिकेशन राउंड में बरकरार

पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के पहले इवेंट में टेबल टेनिस मेंस टीम इवेंट का मुकाबला शुरू हो गया हैं। पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी से भिड़ रही हैं।सुसाकी आज तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी हैं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से खेलेगी।दूसरी ओर किशोर जेना जेवलिन थ्रो के ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन राउंड में 9वें नंबर पर रहें।

स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक में अपना अभियान शुरू करेंगे। टोक्यो ओलिंपिक-2020 के गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का मेडल मैच 8 अगस्त को होगा।

किशोर जेना ने क्वालीफिकेशन राउंड का पहला थ्रो 80.73 मीटर फेंका। लेकिन उनका दूसरा थ्रो फाउल हो गया। तीसरे थ्रो में उन्होंने 80.21 मीटर का स्कोर किया है। वे अभी ग्रुप-ए में 9वें स्थान पर हैं। अभी जेना डिस्कवालीफाई नहीं हुए हैं। ग्रुप-ए से अभी 4 प्लेयर्स ने क्वालिफाई किया है। जेवलिन क्वालिफिकेशन के 2 ग्रुप बने हुए हैं। दोनों ग्रुप में 16-16 प्लेयर हैं। 32 में से फाइनल के लिए 12 प्लेयर पहुंचेंगे। अभी ग्रुप-बी का रिजल्ट आना बाकी है। उसके बाद दोनों ग्रुप को मिलाकर 12 प्लेयर्स फाइनल में जाएंगे। ऐसे में जेना को रिजल्ट का इंतजार करना होगा।

अचंता शरत कमल चीन के फैन जेंडॉन्ग के खिलाफ 1-4 (9-11, 11-7, 11-7, 11-3) से हार गए। भारत अब इस टीम इवेंट में 0-2 से पिछड़ गया है। टीम इवेंट के इस मेंस सिगल्स में अचंता शरत कमल का सामना चीन के फैन जेंडॉन्ग से हुआ। शरत कमल ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में जेंडॉन्ग ने शानदार वापसी की और 11-7 से जीत दर्ज की। आखिरी गेम में जेंडॉन्ग ने शानदार खेल दिखाया और 11-3 से गेम जीतकर मैच जीत लिया।

किशोर जेना ने अपना पहला थ्रो 80.73 मीटर फेंका। लेकिन उनका दूसरा थ्रो फाउल हो गया। तीसरे थ्रो में उन्होंने 80.21 मीटर का स्कोर किया है। वह अभी ग्रुप-ए में 8वें स्थान पर हैं।

टेबल टेनिस टीम इवेंट में अचंता शरत कमल का सामना चीन के फैन जेंडॉन्ग से सामना हो रहा है। मेंस सिंगल्स में शरत कमल ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में जेंडॉन्ग ने शानदार वापसी की और 11-7 से जीत दर्ज की है। इसी के साथ दोनों का स्कोर 1-1 हो गया।किशोर जेना ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अपना पहला थ्रो 80.73 मीटर फेंका।

टे

टेबल टेनिस टीम इवेंट के पहले मैच में चीन के मा लोंग और वांग चुकिन ने भारत के मानव ठक्कर और हरमीत देसाई को लगातार 3 गेम हराकर पहला मैच जीता लिया हैं। चीन ने पहला गेम 11-2, दूसरा गेम 11-3 और तीसरा गेम 11-7 से जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *