Tue. Apr 29th, 2025

बच्चों की मौत का मामला PM तक पहुँचा, सागर कलेक्टर – एसपी की छुट्टी

सागर जिले के शाहपुर में रविवार को दीवार गिरने से हुई नौ बच्चों की मौत के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री का कडा रुख  अपनाने से पहले प्रधानमंत्री आर राष्ट्रपति ने टिवट किया। इस टिवट के बाद मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी एवं एसडीएम गोविंद दुबे (रहली) को हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही रायसेन के एसपी विकास सहवाल को सागर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, छतरपुर के कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर नियुक्त किया है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जैसवाल को छतरपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। दीपक आर्य को मंत्रालय भोपाल में उप सचिव बनाया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार रात एक्स कर कहा कि मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करें, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।  बता दें सागर के शाहपुर इलाके में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। उसके पास ही टेंट लगाकर शिवलिंग बनाने का काम किया जा रहा था। रविवार को छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल थे। जब बच्चे शिवलिंग बना रहे थे तभी पास के जर्जर मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में बच्चे टेंट में ही फंस गए। जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *