सेवा की विशालता के साथ लायंस विशाल ने मनाया 48 वां अधिष्ठापन समारोह
आगरा। विगत 47 वर्षों से सेवा, स्वास्थ एवं शिक्षा का ध्येय लिये निरंतर अग्रसित हो रहे लॉयंस क्लब आफ आगरा विशाल ने 48 वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया।
बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल आइटीसी मुगल में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि चैयरमेन एलआईईपीसी जितेंद्र चौहान, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव तोमर, एमजेएफ आरएन वर्मा, अधिष्ठापन समारोह संयोजक अजय बंसल, रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र अग्रवाल के साथ अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
सेवा कार्य का संकल्प दोहराते हुए क्लब की ओर से सात जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पैडल और मोटर वाली सिलाई मशीन भेंट की गयी।
चैयरमेन एलआईईपीसी जितेंद्र चौहान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. स्वाति माथुर ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवायी। जिसमें अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल, सचिव सुनील कुमार बंसल और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया। समारोह संयोजक अजय बंसल थे।
लॉयंस क्लब विशाल की फर्स्ट लेडी सीमा अग्रवाल और अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आदर्श वाक्य एक साथ आना एक शुरुआत है, एक साथ रहना प्रगति है, एक साथ काम करना सफलता है। इसी वाक्य पर हम चलते रहेंगे और समाज सेवा के कार्यों को पूर्ण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विगत वर्ष की भांति वृहद स्तर पर स्वास्थ शिविर, रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।
चैयरमेन एलआईईपीसी जितेंद्र चौहान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. स्वाति माथुर ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनएं देते हुए सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया।
लायंस क्लब आगरा विशाल द्वारा जितेन्द्र चौहान को लायंस इंटरनेशनल फाउंडेशन के लिए 584500 रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया।
मास्टर आफ सेरेमनी किशोर जैन और कामना धवन थे। वर्ष 2022−23 के सचिव राकेश अग्रवाल ने विगत वर्ष के कार्यों का ब्योरा दिया।
नवगठित कार्यकारिणी में सुनील गुप्ता, राकेश कुमार, राहुल गोयल, विवेक कांत गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मनोज कुमार, अजय मनचंदा, हरीश बरनवाल, डॉ सुशील गुप्ता विभव, अश्विनी धवन, डॉ अरविंद जैन, किशन चंद, प्रमोद गुप्ता, हरीमोहन गर्ग, प्रवीन बंसल आदि ने शपथ ग्रहण की।