Fri. Nov 22nd, 2024

पीएमजनमन योजना के अंतर्गत आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर से कमजोर जन जातीय समूह हुये लाभान्वित

रामनगर। राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बबलिया सावलदे पश्चिम रामनगर में बुधवार को पीएमजनमन योजना के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योजनान्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जन जातीय समूह या परिवार (पीवीटीजी) को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जांच और दवाई वितरण, ग्राम विकास द्वारा बीपीएल प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत द्वारा आभा आईडी, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशनरों और छात्रों की आधार सीडिंग, कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि-केवाईसी, टीबी मु्क्त भारत के तहत 32 लोगों का परीक्षण, बाल विकास द्वारा महिला पोषण आहार, महालक्ष्मी किट वितरण, पंचायती राज द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, आधार कार्य संशोधन आदि विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करवाया । उक्त शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान सावलदे पश्चिम जगदीश बनकोटी की अध्यक्षता में किया गया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत गौतम ने बताया कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन भवानीपुर बड़ी रामनगर, 31 अगस्त को पंचायत घर राजपुर रामनगर, 2 सितंबर में पंचायत घर पीपलसाना, 6 सिंतबर को पंचायत घर बेरिया रामनगर में 11 से 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पीएमजनमन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत विकास खंड रामनगर में वित्त वर्ष 2023 – 24 में अनुसूचित जनजाति समुदाय के 120 आवासहीन परिवारों का सर्वे किया गया। जिसमें 116 आवास स्वीकृत हुए इसके साथ साथ 7 बहुउद्देश्यीय भवन बनाने के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शिविर में ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी ,सहायक खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर, स. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह, सहायक अपर अभियंता जल संस्थान शिल्पा मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल , सीएचओ शालिनी गुसाई, नेत्र विशेषज्ञ नीरज, डीसी धोलाखंडी, पंचायती राज उमेश जोशी,पशुपालन विभाग हरीश मौलेखी,नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक जीएम संदीप भाटिया, शाखा प्रबंधक विपुल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *