एक पुल, एक दिन दो युवक और मौत की छलांग
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल से मंगलवार दोपहर एक के बाद एक दो युवकों ने छलांग लगा दी। इनमें से दूसरा युवक तो पानी में गिरने की वजह से बच गया लेकिन पहला युवक पानी के बजाए पत्थरों पर गिरा और उसकी मौत हो गई। एक ही दिन, एक ही पुल से दो युवकों के अलग अलग पुल से छलांग लगाने के मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पुलिस को खबर मिली कि गौला पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। पत्थरों पर गिरने की वजह से उसक मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार लाल मस्जिद लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी 23 वर्षीय आदिल यहां अपने परिवार के साथ रहता था। मटरगली में उसके चाचा सरफराज और इरशाद की कपड़ों की दुकान है।
आदिल सरफराज की दुकान पर काम करता था। सरफराज के अनुसार मंगलवार दोपहर आदिल दुकान से यह कहकर निकला कि वह घर खाना खाने जा रहा है। आदिल न घर पहुंचा और न लौटकर दुकान आया। कुछ देर बाद खबर मिली कि आदिल ने गौला पुल से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आदिल को नदी के पत्थरों पर पड़ा पाया। आनन-फानन में उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ब तक वह दम तोड़ चुका था।