Fri. Nov 1st, 2024

मुरैना — थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को 13 दिवस के भीतर सकुशल दस्तायब कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

मुरैना —  पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ (भा.पु.से.) व्दारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला मुरैना में अपहृताओं, बालक/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु विशेष अभियान संचालित कराया जाकर उक्त अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को दिये गये। उक्त निर्देशों तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में उनि प्रीति जादौन इंचार्ज थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम के साथ नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु संदेहियों से पूछताछ कर यथासंभव स्थानों पर तलाश की गई। थाना सिविल लाइन पुलिस के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप जरिए मुखबिर अपहृता के दिल्ली में होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई, मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा नेहरू नगर दिल्ली पहुंचकर नाबालिग अपहृता को दस्तयाब किया गया एवं पूछताछ उपरांत आंरोपी को गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय मुरैना में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *