17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके असर प्रभाव से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिन अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले सात दिन जिन राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है उनमें गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर भी इन राज्यों में हैं।भारी बारिश और बाढ़ से तबाह हुए गुजरात पर दिनभर चक्रवात असना का खतरा मंडराता रहा। कच्छ के तटीय इलाकों को खाली करा लिया गया था। हालांकि देर रात तूफान के ओमान की तरफ मुड़ जाने से गुजरात से तबाही का खतरा टल गया। चक्रवात के असर से यहां तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना है जो पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के तटीय इलाकों में भारी बारिश का कारण बन सकता है।मौसम विभाग ने गुजरात जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से लेकर दक्षिण के केरल और महाराष्ट्र समेत 17 राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान 14 अन्य राज्यों में भी हल्की से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। वर्ष 1976 के बाद अगस्त के महीने में यह पहला मौका है जब अरब सागर से कोई चक्रवात उठा है।भारत मौमस विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कच्छ के तट, पाकिस्तान के निकटवर्ती इलाकों और उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान असना में बदल गया है। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक चक्रवात असना भुज से 190 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में बना हुआ था। इसके गुजरात के तट से टकराने की संभावना कम है, लेकिन एहतियात के तौर पर कच्छ जिले के तटीय इलाकों, विशेष रूप से कमजोर घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।