Fri. Nov 1st, 2024

गणेश चतुर्थी के बाद मिलेगी कर्मचारियों-पेंशनरों को गुड न्यूज! इतने प्रतिशत फिर बढ़ेगा DA, एरियर का भी लाभ, सैलरी में आएगा उछाल

देश के एक करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। जल्द DA/DR वृद्धि का इंतजार खत्म होने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के बाद केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। अनुमान है कि मोदी सरकार सितंबर के तीसरे हफ्ते में  7वें वेतन आयोग के तहत 3-4% डीए वृद्धि का ऐलान कर सकती है।

इससे पहले मार्च 2024 में सरकार ने डीए में 4% की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया था। इसके साथ ही कई भत्तों और ग्रेच्युटी में भी इजाफा हुआ था। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है, जिसकी घोषणा नवरात्रि से पहले सितंबर अंत में होने की उम्मीद है।खास बात ये है कि नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई अगस्त का एरियर भी मिलेगा यानि एरियर के साथ वेतन में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगा।

 

साल में 2 बार बढ़ता है Dearness Allowance

आमतौर पर केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार डीए/डीआर में बढ़ोतरी करती है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई से होती है और इसका ऐलान फरवरी मार्च और सितंबर अक्टूबर के आसपास किया जाता है। जनवरी 2024 से 4% DA बढ़ाया गया था, जिसकी घोषणा मार्च में हुई थी, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया था। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है, जिसकी घोषणा सितंबर में होने की उम्मीद है।

सितंबर अंत में बढ़ेगा 3 या 4 % डीए?

वर्तमान में कर्मचारियों को 50% DA का लाभ मिल रहा है और अनुमान है कि जुलाई 2024 से 3% डीए फिर बढ़ सकता है , जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% पहुंच जाएगा।यह अनुमान जनवरी से जून 2024 तक के AICPI इंडेक्स के अंक 141.5 पर पहुंचने के बाद लगाया गया है।चुंकी जून 2024 तक कुल DA स्कोर 53.36% पहुंचा है, लेकिन दशमलव काउंट नहीं होता, इसलिए 53% ही तय होगा।इस बार 4% वृद्धि की उम्मीद कम है। संभावना है कि इसका प्रस्ताव 18 या 25 सितंबर को मोदी कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है । यहां से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे।

53% होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी

  • केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
  • पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
  • महंगाई भत्ता (डीए) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (डीआर) पेंशनभोगियों को दी जाती है।
  • वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है। डीए 53 फीसदी हो जाने के बाद इस कर्मचारी को 29,256 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
  • किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *