Fri. Nov 1st, 2024

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर। शहर में लंबे समय से मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर को घमापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झोलाछाप डॉक्टर अशोक पीसी विश्वकर्मा घमापुर चुंगी चौक पर क्लीनिक चलाते हुए पकड़ा गया। इसकी लगातार शिकायतें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और संबंधित अधिकारियों से की गई थी, जिस पर बीते समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय मिश्रा के निर्देश पर इसके चिकित्सकीय डिग्री की जॉच पड़ताल की गई। इसके पास ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज करने की कोई वैध डिग्री नहीं मिली।

वैध डिग्री नहीं फिर भी इलाज जारी

बता दें कि डॉक्टर के पास से कोई वैध डिग्री नहीं मिली है। काफी छानबीन के बाद डॉक्टर विश्वकर्मा की ओर से एक होम्योपैथी कोर्स की डिग्री पेश की गई, जिसकी वैधता की जॉच की जा रही है। वहीं, झोलाछाप डॉक्टर विश्वकर्मा पर 19 मई 2024 को कांचघर द्वारका नगर निवासी 70 वर्षीय मनोहर तोतलानी का गलत इलाज से जान जाने का आरोप लगा है। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग और घमापुर थाना में शिकायत की गई।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

दिवंगत मनोहर तोतलानी के बेटे और परजिनों की शिकायत के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर छापे की कार्रवाई की गई थी। इसमें हौम्योपैथिक डॉक्टर की क्लीनिक में बड़ी तादात में एैलोपैथी अर्थात अंग्रेजी दवाएं एवं इंजेक्शन बरामद होने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया था। जबकि, मरीज की मौत के बाद से ही डॉक्टर फरार था। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। इसी बीच डॉक्टर अशोक फूलचंद्र विश्वकर्मा को घमापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *