Fri. Nov 1st, 2024

AIIMS में नौकरी पाने का बड़ा मौका, 190 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, 5 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, जानें डिटेल्स

एम्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर 9 सिंतबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज रायबरेली एम्स में 95 पदों और एम्स राजकोट में 41 पदों पर भर्ती निकाली गई है।इन सभी भर्तियों की जानकारी नीचे दी गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन कर सकते है।

कुल पद : 60

आयु सीमा: अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है

योग्यता : आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है।

आवेदन शुल्क : एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये तय की गई है वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 11 सितंबर 2024 को “प्रशासनिक ब्लॉक, एम्स परिसर, मिहान, नागपुर- 441108” के पते पर किया जायेगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को तय तिथि पर सुबह 9 से 9:30 तक रिपोर्ट करना होगा।

वेतनमान : उम्मीदवारों को लेवल 11 के अनुसार प्रतिमाह 67700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि भर्ती का टेन्योर 3 वर्ष के लिए होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

आवेदन की लास्ट डेट: 9 सितंबर 2024

कुल पद : 95

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर के लिए 26 पद।
  • एडिशनल प्रोफेसर के लिए 22 पद।
  • एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 20 पद ।
  • सहायक प्रोफेसर के लिए 27 पद आरक्षित हैं।

आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 58 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए छूट।

योग्यता :अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को GST शुल्क सहित 2360 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में GST शुल्क 18% सहित कुल 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान: सैलरी के तौर पर 22000 रुपये तक मंथली सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। इंटरव्यू के समय  अपने आवेदन के साथ डिग्री, प्रमाण, मार्कशीट, आयु प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के सभी प्रासंगिक मूल डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे।

आवेदन की लास्ट डेट: 5 अक्टूबर 2024

कुल पद : 41

पदों का विवरण

आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए छूट।

योग्यता : एमबीबीएस, एम.एससी/ एमडी/ डीएम/ एम.सीएच/ डीएनबी, एमएस, एमडीएस, पीएचडी। अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी रु. 1,000/- ऑनलाइन, एससी/एसटी रु. 800/- और लोक निर्माण विभाग शून्य रहेगा।

वेतनमान: सैलरी के तौर पर 670000 रुपये तक मंथली सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।

आवेदन की लास्ट डेट: 18 सितंबर 2024

वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि: 19 सितंबर 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *