लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट जारी, ऐसे देखे पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई “लाड़ली बहना आवास योजना” का उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना उन महिलाओं के लिए है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गई थीं। इस योजना के तहत करीब 4 लाख 75 हजार महिलाओं को मकान बनाने के लिए सहायता दी जाएगी।
यदि आप यह जानना चाहती हैं कि आपका नाम इस योजना की लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
1. **आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:** [लाड़ली बहना आवास योजना वेबसाइट](https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx) पर जाएं।
2. **रिपोर्ट पर क्लिक करें:** वेबसाइट पर जाकर “Awaassoft” में “रिपोर्ट” विकल्प पर क्लिक करें।
3. **स्टेटस चेक करें:** “Status of Aadhar/MGNREGA Job Card no. abstract” पर क्लिक करें।
4. **विवरण भरें:** अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, और गांव का चयन करें। फिर “Scheme” में “लाड़ली बहना आवास योजना” को चुनें।
5. **वित्तीय वर्ष चुनें:** 2023-24 का वित्तीय वर्ष चुनें और “सर्च” बटन पर क्लिक करें।
6. **सूची देखें:** अब आपके सामने पूरी सूची खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
यदि आपका नाम सूची में है, तो आपको इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।