रील्स के शौक में सामूहिक दुष्कर्म, दो युवक गिरफ्तार
इंदौर। रिल्स के जुनून में मौत सहित कई घटनाएं सामने आई है।लेकिन इंदौर में एक युवती गैंग रेप का शिकार हुई। दो आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त के साथ मारपीट कर युवती को बंधक बनाया और सामूहिक बलात्कार किया।पुलिस ने मामला दर्ज करने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी रील्स बनाने के बहाने पहले रीजनल पार्क ले गया वहा से खुड़ैल ले गए थे वहा बंधक बना कर वारदात को अंजाम दिया।
इंदौर के मल्हारगंज थाना में 22 वर्षीय पीड़िता ने 2 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।पीड़िता सोशल मीडिया पर रील्स बनाती है। मॉडलिंग भी करती है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जुनैद के साथ रील्स बनाने के लिए मल्हारगंज के जिंसी हाट में गई थी। जुनैद के साथ उसके परिचित इस्लामुद्दीन और रिजवान उर्फ दानू भी था। जिंसी हाट मैदान में रील्स नहीं बनाई और चारों रीजनल पार्क की तरफ चले गए। इस्लामुद्दीन और दानू ने कहा खुड़ैल रोड़ पर इससे अच्छी जगह है।आरोपी एक टापरी के समीप ले गए। दोनों ने जुनैद के साथ मारपीट की और अधमरा कर डाला। दोनों ने लड़की को बंधक बनाया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।घटना स्थल खुड़ैल थाना अंतर्गत आने से कारण केस डायरी भेज दी। हालाकि घटना स्थल का दौरा किया तो मामला तेजाजीनगर थाना की सीमा का निकला। पुलिस ने आरोपी इस्लामुद्दीन और दानू को गिरफ्तार कर लिया है।